
Samachar Post डेस्क, रांची : 20 से 31 अगस्त 2025 तक भूटान में आयोजित होने जा रही सैफ अंडर-17 विमेंस चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखंड की 7 खिलाड़ी चुनी गई हैं। यह राज्य के लिए गौरव का क्षण है कि 22 सदस्यीय भारतीय टीम में से सात खिलाड़ी झारखंड से हैं। चयनित खिलाड़ियों में गुमला के इनडोर स्टेडियम स्थित खेल विभाग संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की सूरज मुनि कुमारी, एलिजाबेथ लकड़ा, अनीता डुंगडुंग, विनीता हीरो और बिना कुमारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन झारखंड समेत कई टीमों ने दर्ज की जीत
इसके अलावा, अनुष्का कुमारी हजारीबाग स्थित आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र से और दिव्यानी लिंडा स्टार वॉरियर्स रांची से भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं। इन खिलाड़ियों के चयन से झारखंड में महिला फुटबॉल की प्रतिभा और मजबूती एक बार फिर साबित हुई है। राज्य खेल विभाग और खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को आगामी चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।