
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिम्स में भर्ती मरीजों के लिए रिम्स किचन की ओर से विशेष नाश्ते का वितरण किया गया। किचन संचालन करने वाली एजेंसी द जाना एंटरप्राइज की ओर से प्रत्येक मरीज को नाश्ते के साथ दो लड्डू दिए गए। जिससे राष्ट्रीय पर्व की खुशियों में मिठास घुल गई। इस मौके पर रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक-1 सह किचन के नोडल डॉ. अजय कुमार, किचन मैनेजर फैसल खान और लिपिक रोहित तिर्की उपस्थित थे।
मिठाई वितरण से पहले अधिकारियों ने गुणवत्ता और स्वच्छता की जांच की और संतोषजनक पाए जाने के बाद ही मरीजों को लड्डू दिए गए। आयोजन का उद्देश्य भर्ती मरीजों के मनोबल को बढ़ाना और उन्हें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में सहभागी बनाना था। मरीजों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक यादगार अनुभव बताया।
यह भी पढ़ें :सैफ अंडर-17 महिला चैम्पियनशिप-25 : भारतीय टीम में झारखंड की 7 खिलाड़ियों का चयन


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।