Samachar Post डेस्क, रांची : रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने संस्थान के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। यह बैठक झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर रिम्स शासी परिषद (गवर्निंग बॉडी) की बैठक आयोजित करने को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में हाईकोर्ट द्वारा निर्देशित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिवक्ताओं के सवाल और शपथ पत्र पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट में उठाए गए सवालों और रिम्स की ओर से दायर शपथ पत्र में शामिल मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। तय किया गया है कि आगामी 2-3 दिनों के भीतर गवर्निंग बॉडी की बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद बैठक की तिथि विभागीय मंत्री सह शासी परिषद अध्यक्ष को भेजी जाएगी। अध्यक्ष की ओर से समय निर्धारण के बाद जीबी की बैठक औपचारिक रूप से आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें : दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व पर रेलवे ने की स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
8 से 14 सितंबर के बीच बैठक कराने का आदेश
बताते चलें कि झारखंड हाईकोर्ट ने 8 से 14 सितंबर के बीच हर हाल में रिम्स शासी परिषद की बैठक कराने का आदेश दिया है। बैठक की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हाईकोर्ट ने एक रिटायर्ड जज को ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।