
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को चंदन कुमार बताते हुए कहा कि वह 15 दिनों के भीतर डायरेक्टर को जूतों से पीटकर रांची से बाहर कर देगा। इस घटना के बाद डॉ. राजकुमार ने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पहले भी कर चुका था मुलाकात, रखी थी मांगें
जानकारी के मुताबिक, आरोपी चंदन कुमार ने मई महीने में डॉ. राजकुमार से मुलाकात की थी और खुद को रांची के विनायक हॉस्पिटल का सीईओ बताया था। उस दौरान उसने रिम्स में ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी कुछ मांगें रखी थीं, जिन्हें पूरा न करने पर अब धमकी दी गई है।
यह भी पढ़ें :गोड्डा एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी व पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा ढेर, कई जिलों में थे दर्जनों मामले
धमकी भरी व्हाट्सएप कॉल मिलने के बाद डॉ. राजकुमार ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। बरियातू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस कॉल के नंबर की तकनीकी जांच कर रही है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।