Samachar Post डेस्क, रांची : रांची जिला प्रशासन ने एक बार फिर संवेदनशील और जनकल्याणकारी प्रशासन का उदाहरण पेश किया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री के निर्देश पर पद्म श्री सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता सिमोन उरांव को चलने-फिरने में हो रही असुविधा को देखते हुए ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।
जनता दरबार में सामने आई जरूरत
यह पहल उपायुक्त द्वारा आयोजित जनता दरबार के दौरान सामने आई। बेड़ो क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने सिमोन उरांव जी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि पद्म सिमोन उरांव अब चलने-फिरने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें : टाटानगर स्टेशन पार्किंग में मनमानी वसूली, 5 घंटे में ₹5310 वसूलने पर मचा हंगामा
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
इस जानकारी पर उपायुक्त ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बेड़ो स्थित सिमोन उरांव के आवास पर जाकर उन्हें ट्राइसाइकिल सौंपा।
सिमोन उरांव का आभार
इस मानवीय और संवेदनशील पहल पर सिमोन उरांव ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सहयोग उनके दैनिक जीवन को काफी सुविधाजनक बनाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।