
- हरमू रोड स्थित भुसूर मौजा में 4 एकड़ जमीन पर बनेगा स्मृति स्थल, मोरहाबादी बापू वाटिका की तर्ज पर होगा डिजाइन
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की याद में राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित बाईपास पर स्मृति स्थल का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास विभाग ने इसके लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड से जमीन मांगी है और आवास बोर्ड ने जमीन चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, डीपीएस स्कूल के पास भुसूर मौजा में गुरुजी का स्मृति स्थल बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस मुख्य मार्ग पर कई एकड़ खाली जमीन उपलब्ध हैं। आवास बोर्ड ने अपनी एकीकृत आवासीय योजना के तहत एचईसी से पांच मौजा में जमीन अधिग्रहित की थी, जिसमें भुसूर मौजा की 59.13 एकड़ जमीन भी शामिल है।
रांची के सबसे महत्वपूर्ण मार्ग में स्थित इस जमीन का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह सचिवालय, विधानसभा और हाईकोर्ट सहित शहर के प्रमुख स्थानों से जुड़ा है। प्रतिदिन मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक और अन्य गणमान्य लोग इस मार्ग से गुजरते हैं। वहीं, नई दिल्ली से रांची एयरपोर्ट आने पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी इस रास्ते का उपयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें : झारखंड की रिया तिर्की ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में बनाई जगह, पहुंचीं टॉप-10 में
स्मृति स्थल की विशेषताएँ
- स्मृति स्थल के लिए लगभग 4 एकड़ जमीन चिन्हित की जाएगी।
- मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाएगा।
- परिसर में चारों ओर पार्क और बेहतर लाइटिंग की जाएगी।
- दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
स्मृति स्थल बनने के बाद लोग यहां रुककर गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे और यह स्थल राजधानी के प्रमुख आकर्षणों में शामिल होगा।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।