Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची नगर निगम की सफाई व्यवस्था एक बार फिर संकट में है। शहर से कचरा उठाने वाले 176 ट्रैक्टर चालकों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके चलते शहर की सड़कों पर कचरे के ढेर लगने की आशंका है और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
14 महीने से बकाया भुगतान लंबित
ट्रैक्टर चालकों का आरोप है कि उन्हें पिछले 14 महीनों से ट्रैक्टर किराए का भुगतान नहीं मिला है। जब उन्होंने बकाया राशि की मांग की तो नगर निगम के कुछ अनुबंधित कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की की तथा उन्हें दफ्तर से बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद चालकों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विरोध में उन्होंने सामूहिक हड़ताल का ऐलान कर दिया और इसकी सूचना नगर निगम और स्वच्छता कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दी।
महामारी में काम किया, अब नहीं मिल रहा सम्मान
ट्रैक्टर चालक राजेश साहू ने कहा कि कोरोना महामारी जैसे कठिन समय में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई थी, लेकिन अब उनके साथ अपमानजनक व्यवहार हो रहा है। उन्होंने बताया, नियम के अनुसार हमें 72 घंटे में भुगतान होना चाहिए, लेकिन 14 महीने से एक भी पैसा नहीं मिला। बच्चों की पढ़ाई तक छूट गई है और जब बकाया मांगते हैं तो धक्का देकर भगा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : रामबन में बादल फटने से तबाही, तीन की मौत, दो लोग लापता
एक अन्य चालक छोटन साहू ने साफ कहा
जब तक पूरा बकाया नहीं मिलेगा, तब तक कोई भी ट्रैक्टर नगर निगम क्षेत्र से कचरा नहीं उठाएगा। बिना भुगतान, अब कोई काम नहीं होगा।
करोड़ों में पहुंचा बकाया
नगर निगम के पास 176 ट्रैक्टरों के जरिए रोजाना शहर से कचरा उठाने का प्रावधान है। इसके लिए प्रति ट्रैक्टर ₹20,000 प्रति माह तय है। ऐसे में 14 महीने का बकाया अब करोड़ों रुपये तक पहुंच चुका है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।