Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना चोरिया लटमा रोड स्थित राजेश्वर अपार्टमेंट में हुई।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में महिला के साथ उनका 14 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी शामिल हैं। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि तीनों ने करीब तीन दिन पहले आत्महत्या की, लेकिन इसकी भनक आसपास के लोगों को नहीं लगी।
तेज दुर्गंध से हुआ खुलासा
मामला तब सामने आया जब अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध आने लगी। संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। महिला और दोनों बच्चों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए थे। सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।