- 15 अगस्त को नगर निगम क्षेत्र में सभी बधशालाएं और मीट-फिश मार्केट रहेंगे बंद, आदेश जारी
Samachar Post डेस्क, रांची : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रांची नगर निगम ने सख्त निर्देश जारी करते हुए घोषणा की है कि 15 अगस्त 2025 को नगर निगम क्षेत्र में मांस, मछली और मुर्गा की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस दिन सभी बधशालाएं और संबंधित दुकानें बंद रहेंगी, साथ ही क्रय-विक्रय पर भी पूर्ण रोक होगी।
उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई
नगर निगम के उप प्रशासक द्वारा पत्रांक 744, दिनांक 12.08.2025 को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई दुकानदार या विक्रेता इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गरिमा और सौहार्द बनाए रखने के लिए फैसला
अधिकारियों के मुताबिक, यह निर्णय स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। निगम प्रशासन ने सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग दें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।