Samachar Post डेस्क, रांची : कांके रोड इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज़ रफ्तार 407 ट्रक ने स्कूटी सवार महिला और उसकी बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्कूल छोड़ने जा रही थी मां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला और बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
हादसे के बाद सड़क जाम
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। इससे इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
यह भी पढ़ें : नदी में डूबे 4 युवक, 1 का शव बरामद; अन्य की तलाश जारी
पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने और जाम हटाने में जुटी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।