Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड की राजधानी रांची को जल्द ही एक बड़ा तोहफ़ा मिलने वाला है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नगरीय विकास के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रांची के दुबलिया (रिंग रोड के पास) में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) और झारखंड का सबसे बड़ा मॉल बनाने की योजना को मंजूरी दी है।
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस प्रोजेक्ट को पर्यटन और आधुनिक नगरीय विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए। गुरुवार को कर्नाटक की परामर्शी एजेंसी IDEC ने नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को मॉल और ISBT का प्रारूप प्रस्तुत किया। हालांकि, सचिव ने इसमें कुछ सुधार सुझाए हैं और एजेंसी से एक सप्ताह में नया ड्राफ्ट देने को कहा है।
मॉल की विशेषताएं
- कुल क्षेत्रफल : 5.59 लाख वर्गफुट (बेसमेंट सहित 7.36 लाख वर्गफुट)
- बेसमेंट : दो स्तरों में पार्किंग और अन्य सुविधाएं
- ग्राउंड फ्लोर : 28 दुकानें, 7 एट्रियम, ग्लास पैनल डिजाइन
- पहली से तीसरी मंजिल : हर मंजिल पर 29 दुकानें, 7 एट्रियम
- चौथी मंजिल : 27 दुकानें, 7 एट्रियम
- पांचवीं मंजिल : 18 दुकानें, 7 एट्रियम, 1 रेस्टोरेंट
- छठी मंजिल : 11 दुकानें, 7 एट्रियम, 4 मल्टीप्लेक्स, 2 रेस्टोरेंट
- अन्य सुविधाएं : फूड कोर्ट, प्रदर्शनी क्षेत्र, इवेंट जोन, आधुनिक सुरक्षा सिस्टम और हरियाली से भरपूर खुला स्थान
ISBT की विशेषताएं
- कुल बस पड़ाव : 211 (इंटरसिटी, इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट बसों के लिए अलग-अलग)
- ग्राउंड फ्लोर : 17 एलाइटिंग बस वे, 21 इंटरसिटी, 18 इंटरस्टेट, 15 इंट्रास्टेट बस वे, टिकट काउंटर, एटीएम, शौचालय, सुरक्षा कक्ष
- पहली मंजिल : वातानुकूलित प्रतीक्षालय, डॉरमेट्री, रेस्टोरेंट, फूड कियोस्क
- अन्य सुविधाएं : बांस की सजावट, LED स्क्रीन, अस्पताल, वर्कशॉप, सुरक्षा कक्ष, पेट्रोल-डीजल-सीएनजी पंप, कार-बाइक पार्किंग
यह भी पढ़ें : खाते में 62 लाख रुपये, फिर भी विधवा महिला नहीं निकाल पा रही ₹1000 पेंशन
विकास की उम्मीद
सरकार का मानना है कि इस मॉल और ISBT के बनने से न केवल रांची बल्कि रिंग रोड और आसपास के क्षेत्रों में नगरीय व पर्यटकीय विकास को नई दिशा मिलेगी। पतरातु, रामगढ़, कुडू और लोहरदगा के लोगों को भी इस प्रोजेक्ट से सीधा लाभ होगा। यहां लोगों को ब्रांडेड सामान, आधुनिक परिवहन और मनोरंजन की सभी सुविधाएं एक ही जगह मिल सकेंगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।