- भट्टी चौक पर चली गोली, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप, एक महीने पहले जेल से बाहर आया था साहिल, मौके पर पहुंचे डीएसपी और पुलिस टीम
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक में रविवार को एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि साहिल की हत्या असलम पार्षद के परिजनों के इशारे पर कराई गई।
अरमान नाम व्यक्ति पर गोली मारने का आरोप
इधर, हत्या के मुख्य आरोपी के रूप में अरमान का नाम सामने आया है, जिस पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आसिफ द्वारा साहिल को लगातार धमकी दी जा रही थी। जानकारी के अनुसार, जेल में असलम पार्षद और साहिल के बीच मारपीट हुई थी। साहिल एक महीने पहले ही जेल से बाहर आया था।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली डीएसपी और हिंदपीढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आसपास के इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Reporter | Samachar Post