
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में हुए साहिल हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को ही असलम को एक अन्य मामले में जमानत मिली थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
भट्टी चौक पर साहिल की गोली मारकर हत्या
रविवार को हिंदपीढ़ी के भट्टी चौक के पास साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पूर्व पार्षद असलम के कार्यालय और अरमान के घर में जमकर तोड़फोड़ की। मृतक की मां ने हत्याकांड के लिए असलम और उनके भाई आसिफ को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने बताया कि अरमान नामक युवक ने साहिल को फोन कर भट्टी चौक बुलाया और गोली मार दी।
पुराना मामला भी दर्ज
पूर्व पार्षद असलम पर पहले से ही एक गंभीर मामला दर्ज है। 22 जनवरी 2025 को असलम ने अपने भाई आसिफ, दिलावर उर्फ मुन्ना, राजू और 8-10 अज्ञात युवकों के साथ मिलकर अप्पू उर्फ इरशाद पर जानलेवा हमला किया था। यह हमला तब हुआ, जब अप्पू ने आसिफ द्वारा एक लड़की के साथ की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया था। इस मामले में पीड़ित के पिता मोहम्मद कलीम ने हिंदपीढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।
पुलिस अब साहिल हत्याकांड के साथ-साथ असलम के पुराने मामलों की भी जांच कर रही है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।