- रांची के हरमू रोड स्थित बार में देर रात चली गोली, आरोपी राहुल सिंह गिरफ्तार, हथियार जब्त
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित गौशाला चौक के पास स्थित एक पब Gravity Lounge में बुधवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने पब के अंदर ही फायरिंग कर दी। आरोपी की पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई है, जो झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का पूर्व अंगरक्षक रह चुका है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल सिंह अपने दोस्त के साथ शराब पीने के लिए ग्रैविटी लाउंज पहुंचा था। रात करीब 10 बजे उसने बार स्टाफ से भोजपुरी गाना बजाने की मांग की। जब स्टाफ ने ऐसा करने से इनकार किया, तो राहुल भड़क गया और कमर से सिक्सर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।
गोली चलने की आवाज से भगदड़, दो गिरफ्तार
गोली चलने की आवाज से बार में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर भागे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक हथियार (सिक्सर) भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।\
पूर्व मंत्री ने पहले ही निकाल दिया था नौकरी से
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल सिंह पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर का अंगरक्षक रह चुका है। मंत्री ने उसके व्यवहार और अनुशासनहीनता को देखते हुए पहले ही नौकरी से हटा दिया था। इसके बावजूद, राहुल अब भी खुद को मंत्री का अंगरक्षक बताकर प्रभाव जमाने की कोशिश करता था।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने फायरिंग, हथियार रखने और बार में हंगामा करने के आरोप में केस दर्ज किया है। Lounge के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरी घटना की पुष्टि की जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।