Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला मोहल्ले में देर रात चोरी की अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और ई-रिक्शा की बैटरी के साथ फल भी चुरा ले गए। घटना 21 अगस्त की रात की बताई जा रही है।
क्या-क्या चोरी हुआ?
पीड़ित मोहम्मद अजार ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से दो टुकटुक (ई-रिक्शा) बैटरियां, करीब सात किलो सेब और दो दर्जन केले चोरी कर लिए। वारदात के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे।
यह भी पढ़ें : झारखंड विस का मॉनसून सत्र : हंगामे के आसार, रिम्स-2 से लेकर एनकाउंटर तक गूंजेंगे मुद्दे
5 लोगों पर संदेह
अजार ने अपनी शिकायत में पांच लोगों के नाम लिए हैं, जिन पर उन्हें चोरी में शामिल होने का शक है। इनमें कैफ, गुलाम मुस्तफा, अंडा उर्फ अरमान, सनी और दिल्ला भाई का नाम शामिल है।
पुलिस की कार्रवाई
डोरंडा थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।