Samachar Post डेस्क, रांची : राजधानी रांची और आसपास के जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के दबाव से धुर्वा डैम का पानी ओवरफ्लो होने लगा है। वहीं, धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगरनाथपुर मंदिर परिसर भी प्रभावित हो गया है।
सड़क और रेलिंग को नुकसान
मुख्य मंदिर तक जाने वाली सड़क पर गहरी दरारें पड़ गई हैं। मंदिर की सीढ़ियों में लगी रेलिंग धंसकर हिलने लगी है और कई हिस्से जमीन में धंस गए हैं। इससे मंदिर परिसर और आसपास रहने वाले लोग चिंतित और भयभीत हैं। स्थानीय लोगों को आशंका है कि लगातार बारिश और डैम से बढ़ते पानी का दबाव स्थिति को और गंभीर बना सकता है।
यह भी पढ़ें : नगड़ी रिम्स-2 जमीन पर धारा 163 लागू, मीडिया के प्रवेश पर रोक
प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
जगरनाथ मंदिर न्याय समिति के प्रथम सेवक एवं सदस्य, बड़कागढ़ स्टेट के प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी ठाकुर सुधांशु नाथ शहदेव ने जिला प्रशासन और सरकार से तुरंत निरीक्षण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए सड़क और सीढ़ियों की फौरन मरम्मत जरूरी है।
उन्होंने याद दिलाया कि शनिवार, रविवार, मंगलवार, गुरुवार, एकादशी और पूर्णिमा को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। ऐसे में किसी भी हादसे से बचने के लिए तत्काल कदम उठाना बेहद जरूरी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।