- बड़ी राहत मिली कोर्ट से
Samachar Post डेस्क, रांची : रांची के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को रांची सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अपर न्यायायुक्त-5 की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान उसे जमानत दे दी।
बिट्टू की ओर से अधिवक्ताओं सुनील पांडेय और जेनी विभा ने जोरदार पैरवी की, जिसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया।
गिरफ्तारी के वक्त मिले थे हथियार
बिट्टू सिंह को पुलिस ने 13 जून 2025 को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसके पास से
- दो रायफल
- 23 जिंदा गोलियां
- एक कार सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे। उसी वक्त पुलिस ने उसके साथी संदीप थापा को भी पकड़ा था।
यह भी पढ़ें : कोडरमा घाटी में भीषण सड़क हादसा : ट्रक-गैस टैंकर की टक्कर में युवक की मौत, चालक गंभीर
गंभीर धाराओं में दर्ज थे केस
बिट्टू सिंह पर हत्या, हत्या की कोशिश और रंगदारी जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे।
हालांकि, सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने के लिए ठोस सबूत पेश नहीं कर सका। इसी आधार पर अदालत ने बिट्टू सिंह को जमानत और उसके साथी संदीप थापा को बरी कर दिया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।