
- स्थानीय लोग तालाब में डूबे युवक की तलाश में जुटे, NDRF बुलाने की मांग को लेकर सड़क जाम, यातायात बाधित
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब में एक युवक के डूबने की खबर से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही लोग तालाब में उतरकर युवक की तलाश में जुट गए और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक खोजबीन के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चला। इसी के चलते लोगों ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम बुलाने की मांग उठाई। इसके विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने तालाब के पास सड़क को जाम कर दिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण NDRF के आने तक जाम खोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस प्रशासन और NDRF के बीच समन्वय स्थापित करने की कोशिशें जारी हैं।
यह भी पढ़ें : रांची में बनेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्मृति स्थल, जमीन चिन्हित करने का काम शुरू
स्थिति अभी भी तनावपूर्ण:
- स्थानीय लोग तालाब के पास डटे हुए हैं।
- यातायात प्रभावित, कई वाहन रोक दिए गए।
- NDRF टीम के मौके पर पहुँचने के बाद ही खोजबीन तेज़ होगी।
पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और खोजबीन में सहयोग करने की अपील की है।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।