Samachar Post डेस्क, रांची : राजधानी रांची से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक सगा चाचा अपनी दिव्यांग नाबालिग भतीजी का लंबे समय से यौन शोषण कर रहा था। मामला तब सामने आया जब बच्ची गर्भवती हो गई और तीन दिन पहले उसका गर्भपात कराया गया। पुलिस ने आरोपी चाचा केतरा बेदिया को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों की शिकायत पर खुला राज
बुधवार को पीड़िता के परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मेडिकल जांच के दौरान गर्भपात की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि दिव्यांग नाबालिग के चाचा ने ही लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गर्भपात कराने वाले डॉक्टर पर भी जांच
अधिकारियों ने कहा कि अब यह पता लगाया जा रहा है कि तीन दिन पहले गर्भपात किस डॉक्टर ने कराया था। पुलिस मेडिकल टीम और स्वास्थ्य विभाग की मदद से इसकी जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें : गिरिडीह में चौंकाने वाला मामला : 13 साल की बच्ची बनी मां, गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोप
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।