
Samachar Post रिपोर्टर, रामगढ़ : पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड से बिहार ले जायी जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर को जब्त किया है। इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी दी।
गुप्त सूचना पर छापेमारी
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का अशोक लीलैंड पिकअप वैन (नंबर JH03AS-0790, इंजन नंबर FPH205568P) अवैध अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की ओर जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी ने टीम के साथ छत्तरमाण्डू स्थित एम.आर. संस मोटर्स यार्ड में छापेमारी की।
गुप्त बॉक्स से मिली शराब
छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पहले डाला में कुछ खाली प्लास्टिक ट्रे मिलीं। ट्रे हटाने पर नीचे लोहे की चादर से ढका हुआ एक गुप्त बॉक्स मिला। इसे खोलने पर पुलिस को 175 बोतल रॉयल स्टेज शराब और 600 कैन बियर बरामद हुए।

दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से वाहन चालक मोहम्मद खलील अहमद और खलासी नजीर हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुद को जहानाबाद (बिहार) के निवासी बताया।
यह भी पढ़ें : रांची के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह को जमानत, पुलिस ने पकड़े थे हथियार और गोलियां
पुलिस की बड़ी सफलता
रामगढ़ एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता है। बरामद शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।