Samachar Post डेस्क, रांची : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में शनिवार तड़के तेज बारिश के बीच बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार अचानक आई बाढ़ के कारण इलाके में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बचाव दल मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है और प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद प्रदान की जा रही है।
यह भी पढ़ें : JSSC की मैट्रिक स्तरीय परीक्षा में 67% पद खाली, अभ्यर्थियों में नाराज़गी
लगातार आती आपदाएं
रामबन की यह घटना पिछले कुछ दिनों में उत्तर भारत में लगातार प्राकृतिक आपदाओं का हिस्सा बन रही है। 26 अगस्त को रियासी जिले के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन में 35 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे। उसी दिन डोडा जिले में अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की जान चली गई। इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ के चिसोती गांव में मचैल माता मंदिर के रास्ते में बादल फटने की एक भीषण घटना हुई थी, जिसमें 60 से ज्यादा लोग मारे गए और कई लोग अब भी लापता हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश, भूस्खलन और बादल फटना लगातार कहर बरपा रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम और सुरक्षा संबंधी चेतावनियों का पालन करें और आपात स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।