
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड और ओडिशा के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर रेल सुविधा से जोड़ने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। सांसद ने आग्रह किया है कि बड़बील से रांची फास्ट मेमू ट्रेन का अतिशीघ्र परिचालन शुरू किया जाए।
कोल्हान क्षेत्र की जनता को नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधा
सांसद वर्मा ने पत्र में लिखा कि कोल्हान क्षेत्र , बड़ा जामदा, गुआ, नोवामुंडी, डोंगवापोसी, झीकपानी, चाईबासा, राज-खरसावां और बड़बील (ओडिशा–क्योंझर जिला) , भारतीय रेलवे को वर्षों से आयरन-ओर और बॉक्साइट ढुलाई के जरिए सबसे अधिक राजस्व देता रहा है। इसके बावजूद इस क्षेत्र की एक बड़ी आबादी आज भी पर्याप्त रेल सेवाओं से वंचित है।
सड़क सफर में जनता पर बढ़ता आर्थिक बोझ
उन्होंने बताया कि रेल सेवा के अभाव में ग्रामीण जनता को सड़क मार्ग से रांची आना पड़ता है, जिससे उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ता है। सांसद ने कहा कि अगर बड़बील से रांची फास्ट मेमू ट्रेन की शुरुआत होती है तो हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें : JSSC CGL केस : CID के एफिडेविट पर HC ने जताई नाराजगी
लंबे समय से महसूस की जा रही जरूरत
सांसद प्रदीप वर्मा ने स्पष्ट किया कि रांची से कोल्हान क्षेत्र को सीधी रेल सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही है। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि शीघ्र रैक आवंटन कर इस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जाए।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।