
- चाईबासा कोर्ट में 6 अगस्त को पेश होंगे कांग्रेस नेता
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच रहे हैं। 6 अगस्त को उन्हें चाईबासा की विशेष अदालत में बीजेपी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में सशरीर पेश होना है। झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे रांची पहुंचेंगे। इसके बाद वे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंत्येष्टि में शामिल होने नेमरा जा सकते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वे मंगलवार रात रांची में रुकेंगे और बुधवार को हेलीकॉप्टर से चाईबासा जाएंगे। हालांकि, मौसम खराब होने पर शेड्यूल में बदलाव संभव है।
2018 की टिप्पणी से जुड़ा है मामला
यह मामला 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी द्वारा बीजेपी नेता अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। बीजेपी नेता प्रताप कटियार ने इसके खिलाफ चाईबासा के सीजीएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को सशरीर पेश होने का आदेश दिया।
पहले जारी हुआ था वारंट
इस मामले में उनके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था। इसके विरोध में उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन हाईकोर्ट ने भी उन्हें पेश होने का निर्देश दिया। पहले एमपी-एमएलए कोर्ट ने 26 जून को पेशी तय की थी, मगर उनके अधिवक्ता के आग्रह पर इसे बढ़ाकर 6 अगस्त कर दिया गया।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।