Samachar Post डेस्क, रांची : पटना में शुक्रवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हो गया। मामला राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। इसी विवाद को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे, जिसके बाद दोनों गुट आमने-सामने आ गए और स्थिति हिंसक हो गई।
लाठी-डंडे और पत्थरबाजी
प्रदर्शन के दौरान पहले नारेबाजी हुई, लेकिन देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस बीच कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर से तीन युवक घायल, एक की हालत नाजुक
पुलिस की तैनाती और जाम
हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय के गेट पर बैठकर धरना दे रहे हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
नेताओं की प्रतिक्रियाएं
इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय गृह मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की माता को लेकर जो अपशब्द बोले गए, वह “बेहद घृणित और निंदनीय” है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है।
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस घटना को “अशोभनीय” बताया और X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी कड़ी निंदा की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।