Samachar Post डेस्क, रांची : पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नशे की हालत में कार चला रहे तुकबेरा पंचायत के मुखिया विनोद विश्वकर्मा के बेटे विक्की विश्वकर्मा ने स्कूटी सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय त्रिपुरारी मेहता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन जानवी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, त्रिपुरारी अपनी बहन जानवी के साथ छतरपुर से मेदिनीनगर लौट रहे थे। मेदिनीनगर–छतरपुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार विपरीत दिशा से आ रही थी और ड्राइवर पूरी तरह नशे में धुत था।
ग्रामीणों ने की पिटाई
हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपी विक्की विश्वकर्मा की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने त्रिपुरारी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल जानवी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : BIT मेसरा में छात्रा से छेड़छाड़ और ब्लेड से हमला, छात्र आक्रोशित; विरोध प्रदर्शन तेज
पुलिस का बयान
नावाबाजार थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच में उसके शरीर में 99% अल्कोहल की मात्रा पाई गई। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है, हालांकि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।