
Samachar Post डेस्क, रांची : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के 60 वर्षीय दुर्गा पासवान की मौत सांप के काटने से हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात लगभग 2 बजे दुर्गा पासवान अपने खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए सांप को मार तो दिया, लेकिन घटना की जानकारी तुरंत किसी को नहीं दी।
कुछ देर बाद जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन आनन-फानन में उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने की बड़बील-रांची फास्ट मेमू ट्रेन शुरू करने की मांग
मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की है।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।