Samachar Post डेस्क, रांची : गुरुवार को गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से कई विधायकों ने नए प्रखंडों के निर्माण की मांग की। भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी की अनुपस्थिति में नवीन जायसवाल ने सदन में उनका संकल्प पढ़ा। इसमें उन्होंने गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पेसका, ओखरगाड़ा, डुमरिया, विश्रामपुर और कोदरमाना को प्रखंड बनाने की मांग की।
अन्य विधायकों की मांग
डाल्टेनगंज से भाजपा विधायक आलोक चौरसिया ने भी चैनपुर प्रखंड के अंतर्गत नरसिंहपुर पथरा को प्रखंड बनाने की मांग उठाई। नवीन जायसवाल ने तर्क दिया कि यदि यह क्षेत्र प्रखंड बनाने के लिए जरूरी आहर्ता पूरी करता है, तो सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
मंत्री का जवाब और सरकार का रुख
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने स्पष्ट किया कि दोनों प्रस्तावित प्रखंड ज़रूरी आहर्ता पूरी नहीं करते। डीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रखंड बनाने के लिए 18 पंचायत और 1-1.25 लाख की जनसंख्या जरूरी है।
हालांकि मंत्री ने कहा कि सरकार नये प्रखंडों के सृजन पर पुनः विचार कर रही है और इसके लिए नई आहर्ता तय करने पर काम चल रहा है। चर्चा में यह भी सामने आया कि पलामु में चार पंचायतों का प्रखंड भी बनाया गया था। विभाग पूरे मामले की विस्तृत स्टडी कर रहा है।
यह भी पढ़ें :घंटी आधारित कॉलेज शिक्षकों को अधिमान्यता व उम्र सीमा में छूट पर विचार करेगी सरकार: सुदिव्य कुमार सोनू
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।