
- संसद भवन में दाखिल किया नामांकन
Samachar Post डेस्क, रांची : एनडीए (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले वे प्रेरणा स्थल पहुंचे और महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राधाकृष्णन ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष नमन किया और फिर अन्य महान विभूतियों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद वे नामांकन प्रक्रिया के लिए रवाना हुए।
नामांकन के दौरान पीएम मोदी और कई दिग्गज रहे शामिल
नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। उनके साथ कई वरिष्ठ नेता और सांसद भी इस मौके पर शामिल हुए। नामांकन को लेकर एनडीए खेमे में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के परिवार से मिलने आज जमशेदपुर पहुंचेंगे CM हेमंत सोरेन
कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन?
- सी.पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता हैं।
- वे तमिलनाडु से आते हैं और लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) तथा भाजपा से जुड़े रहे हैं।
- उपराष्ट्रपति पद के लिए उनके नाम की घोषणा के बाद विभिन्न दलों और नेताओं से उन्हें बधाई संदेश भी मिल रहे हैं।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।