Samachar Post डेस्क, रांची : आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आज (मंगलवार) अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करेगा। यह निर्णय दिल्ली में हुई एनडीए नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने का अधिकार सौंपा गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि पीएम मोदी और नड्डा द्वारा चुने गए उम्मीदवार को सभी सहयोगी दलों का पूर्ण समर्थन मिलेगा।
बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, चिराग पासवान, श्रीकांत शिंदे, लवू कृष्ण देवरायलु और रामदास अठावले समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं।
9 सितंबर को होगा चुनाव
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को निर्धारित है। यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है। वहीं, विपक्ष भी इस पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।