
- न केवल एमबीबीएस व आयुष चिकित्सक बहाल होंगे, 8-10 तरह की पैथोलॉजिकल जांच भी यहां होगी
- शहर के झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वालों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए बनाया जा रहा हेल्थ क्लिनिक को एडवांस, सुबह 8 से 12 व शाम में 4 से रात्रि 8 बजे तक होगा संचालन
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : अटल मुहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक कर दिया गया है। नाम बदलते ही सरकार ने सुविधाएं बढ़ानी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में संचालित 140 मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक को एडवांस बनाने के लिए 18 करोड़ की राशि पर स्वीकृति दी है। इस राशि से क्लीनिक के संचालन व प्रबंधन में खर्च करना है। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के शहरी झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वालों को बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए एडवांस हेल्थ क्लीनिक में संसाधन व मानवबल बढ़ाने की जरूरत है।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लोगों को अब यहां न केवल चिकित्सीय परामर्श व सर्दी-खांसी, बुखार की दवा दी जाएगी, बल्कि यहां 8-10 तरह के पैथोलॉजिक जांच भी की जाएगी। जिसकी रिपोर्ट भी लोगों को इसी सेंटर पर कुछ घंटों के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी।
एडवांस हेल्थ क्लीनिक में होंगे ये लैब टेस्ट
मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक में करीब 9 तरह की जांच की व्यवस्था होगी। इसमें हीमोग्लोबिन टेस्ट, टीसी, डीसी, ईएसआर टेस्ट, ब्लड ग्रुपिंग व टाइपिंग टेस्ट, यूरीन एलब्यूमिन टेस्ट, ब्लड ग्लूकोज टेस्ट, आरडीके (मलेरिया) टेस्ट, एचआईवी टेस्ट, प्रेग्नेंसी टेस्ट और कोविड-19 टेस्ट शामिल है। जांच के आधार पर रोगियों को दवा भी इसी सेंटर में उपलब्ध कराई जाएगी।
क्लीनिक का संचालन दिन में 8 घंटें होगा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक का संचालन दिन के 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। जबकि दूसरी पाली में स्थानीय जरूरत के मुताबिक समय बढ़ाकर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भी संचालन किया जाएगा है। बेहतर संचालन के लिए हर केंद्र में एक एमबीबीएस डाॅक्टर के अलावा एक आयुष चिकित्सक तैनात रहेंगे। इनके मदद के लिए एक एएनएम, एक मल्टी पर्पस वर्कर, एक सफाई कर्मी और एक संचालन प्रभारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें : मंईयां सम्मान योजना: रांची में जुलाई माह की सम्मान राशि का हुआ भुगतान
ये सुविधाएं हर एडवांस क्लीनिक में मिलेगी
- ओपीडी
- टीकाकरण सेवाएं
- पूर्व प्रसव तथा प्रसवोत्तर देखभाल
- परिवार नियोजन- परामर्श और गर्भनिरोधक सेवाएं
- एनीमिया और अन्य गैस संचारी रोग अंतर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह व तीन सामान्य प्रकार के कैंसर (मुंह, स्तन व ग्रीवा) की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग।
- तीव्र सरल बीमारियों का उपचार
- टीबी और मलेरिया का पता लगाने के लिए बलगम एवं रक्त धब्बा संग्रह
- स्वास्थ्य संवर्धन गतिविधियां
प्रत्येक क्लीनिक के सूचना पट्ट में लगाने होंगे ये निर्देश
- प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं की विवरणी।
- प्रदान की जा रही लैब टेस्ट की सूची।
- उक्त हेल्थ क्लीनिक में कार्यरत चिकित्सकों व अन्य मानवबल का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर।
- क्लीनिक में उपलब्ध दवाओं की सूची।
- क्लीनिक में उपलब्ध स्ट्रेचर, व्हील चेयर व अन्य उपस्कर सेवाओं की विवरणी।
अभियान निदेशक को प्रतिदिन ऑनलाइन उपलब्ध करानी होगी जानकारी
विभागीय पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लीनिक के प्रभारी चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन इलाज किए गए मरीजों, टीकाकरण सेवाएं, किए गए लैब टेस्ट, परिवार नियोजन परामर्श, पूर्व प्रसव देखभाल आदि की ऑनलाइन रिपोर्ट दैनिक प्रतिवेदन एनएचएम के अभियान निदेशक को भेजनी होगी। ताकि एनएचएम की ओर से ऑनलाइन सभी सुविधाओं पर मॉनिटरिंग की जा सके।
हर क्लीनिक में ये दवाएं स्टॉक में रखनी होगी
हर क्लीनिक के लिए विभाग की ओर से 27 दवा की सूची तैयार की गई है। इनमें आयरन टैबलेट, कैल्शियम टैबलेट, पारासिटामोल टैबलेट, पारासिटामोल सिरप, सेट्रिजीन टैबलेट, सेट्रिजीन सीरप, सेफिक्सिम टैबलेट, सेफिक्सिम सीरप, आई ड्रॉप, मेट्रोनीडाजोल टैबलेट व सीरप, साइक्लोप्सम सीरप, पेंटाप्राजलोल टैबलेट, एल्बेंडाजोल टैबलेट व सीरप, कफ सीरप, डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल, टेटनस टॉक्सीड इंजेक्शन, डाइक्लोफेनाक टैबलेट व इंजेक्शन, मेटफॉर्मिन टैबलेट, एमलो डीपीन, टैबलेट बी कॉम्पलेक्स, एंटीमलेरिया मलेरिया डिपार्टमेंट, लेप्रोसी मेडिसिन और डॉट्स टीबी मेडिसिन शामिल हैं।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।