Samachar Post रिपोर्टर, रांची : मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने और 10 हजार रुपये लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जमीन पर कब्जे की कोशिश से शुरू हुआ विवाद
डॉ. मोंगिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भंडारीडीह मौजा स्थित करीब 9.90 डिसमिल जमीन मकान समेत खरीदी है। मंगलवार को मुमताज आलम उर्फ मिस्टर नामक व्यक्ति ने वहां बने मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
चाकू की नोक पर मांगी गई रंगदारी
सूचना मिलने पर डॉ. मोंगिया मौके पर पहुंचे और जमीन से संबंधित दस्तावेज दिखाकर समझाने की कोशिश की। लेकिन मुमताज ने अपने 5–6 साथियों को बुला लिया और विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि मुमताज ने चाकू उनकी गर्दन पर सटाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसी दौरान उनकी जेब से 10 हजार रुपये जबरन निकाल लिए गए।
यह भी पढ़ें : घर में घुसकर सेब और दो दर्जन केले की चोरी, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
जान से मारने की धमकी भी
डॉ. मोंगिया का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।