Samachar Post रिपोर्टर, लोहरदगा : जिले को नक्सल मुक्त बनाने के लिए पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। एसएसबी और लोहरदगा पुलिस मिलकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) और जेजेएमपी के खिलाफ अभियान चला रही है। ये संगठन समय-समय पर लेवी वसूलने और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।
हाल के दिनों में बड़ी कार्रवाई
पिछले दिनों पुलिस ने कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। कई बार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हो चुकी है। वर्तमान में पुलिस का फोकस भाकपा माओवादी के हार्डकोर जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू और जेजेएमपी के अन्य सक्रिय नक्सलियों की धरपकड़ पर है।
SP की अपील – मुख्यधारा से जुड़ें
लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने नक्सलियों से झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठाकर आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है और पुलिस इस दिशा में हर संभव कदम उठा रही है।
शहीद एसपी अजय कुमार को याद किया
एसपी रिजवी ने कहा
- लोहरदगा को नक्सल मुक्त बनाने की इस लड़ाई में हमने अपना एक बहादुर पुलिस कप्तान खो दिया है। शहीद अजय कुमार का सपना था कि यह जिला पूरी तरह नक्सल मुक्त बने। उस सपने को हम जल्द ही पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें : तुपुदाना ओपी प्रभारी की राज्यपाल से मुलाकात पर बवाल, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लगाई फटकार
अंतिम चेतावनी
एसपी ने चेतावनी दी कि अगर नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करते तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
उन्होंने साफ कहा –
- सरेंडर करो या फिर पुलिस की कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहो।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।