Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड में बढ़ते किडनी रोग के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि रांची में 2200 बेड का विश्वस्तरीय किडनी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। इस अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण (किडनी ट्रांसप्लांट) सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ऑस्ट्रेलिया की कंपनी करेगी सहयोग
यह अस्पताल ऑस्ट्रेलिया की Austin Hospital & Services और झारखंड सरकार के संयुक्त सहयोग से बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कंपनी के सीईओ आंद्रेई कोल्मोगोरोव झारखंड में निवेश के लिए सहमत हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : गुरुजी का मोरहाबादी आवास अब पत्नी रूपी सोरेन के नाम
राजनीति से दूर, सिर्फ बेहतर इलाज पर जोर
मंत्री अंसारी ने कहा कि इस परियोजना को राजनीति से दूर रखा जाएगा और इसका उद्देश्य केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना होगा।
वर्तमान में मिल रही सुविधाएं
फिलहाल, झारखंड सरकार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत किडनी, लीवर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 15 लाख रुपये तक की सहायता दे रही है। इसके अलावा, राज्य के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेमोडायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा चुकी है।
राज्य में ही होगी किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा
सरकार की योजना है कि किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा अब झारखंड में ही शुरू की जाए। मंत्री अंसारी ने कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरा पूर्वी भारत के मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगा।
नई स्वास्थ्य क्रांति की ओर झारखंड, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा
यह मेरे निरंतर प्रयासों और आप सभी के आशीर्वाद का परिणाम है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।