
- हाईकोर्ट में सुनवाई, CID के एफिडेविट पर सवाल
Samachar Post डेस्क, रांची : कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (JSSC CGL) परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने CID की ओर से दाखिल एफिडेविट पर असंतोष जताया। अदालत ने टिप्पणी की कि केस के जांच अधिकारी (IO) को सीधे जांच रिपोर्ट पेश करनी चाहिए, न कि महज अपना मंतव्य।
SIT गठन की तैयारी
सरकार की ओर से उपस्थित महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उच्च अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने का निर्णय लिया गया है। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : सावधान : वाहनों के शीशे से काला फिल्म जल्द हटाएं, वर्ना देना होगा जुर्माना
दोनों पक्षों की बहस
सुनवाई के दौरान JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल ने पक्ष रखा, जबकि याचिकाकर्ताओं की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद स्पष्ट किया कि जांच रिपोर्ट ठोस तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत की जानी चाहिए।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।