- राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) के नए अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति नवनीत कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में हुआ, जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
न्यायिक सेवा का लंबा अनुभव
न्यायमूर्ति नवनीत कुमार झारखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रह चुके हैं। न्यायिक सेवा में उनके लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और कहा कि राज्य की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
यह भी पढ़ें :मां-बाप बच्चों को खाना नहीं, नशा देकर कराते हैं चुप : बाबूलाल
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने न्यायमूर्ति नवनीत कुमार को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में राज्य का ऊर्जा क्षेत्र और अधिक सशक्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग की भूमिका केवल बिजली दरें तय करने तक सीमित नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित कराने में भी यह संस्था अहम है।
कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
समारोह में मुख्य सचिव अलका तिवारी, ऊर्जा विभाग के अधिकारी, विधिक सेवा से जुड़े प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
आयोग की भूमिका
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग का काम बिजली की दरों का निर्धारण, वितरण व्यवस्था की निगरानी, उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण और निजी व सरकारी विद्युत कंपनियों पर निगरानी रखना है। अब न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की अगुवाई में यह आयोग राज्य की ऊर्जा जरूरतों को अधिक पारदर्शिता और दक्षता के साथ पूरा करने की दिशा में काम करेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।