Samachar Post डेस्क, रांची : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) का नाम बदलकर इसे पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय पहचान और सम्मान की दलील
कुणाल षाड़ंगी का कहना है कि यदि जेएससीए का नाम शिबू सोरेन के नाम पर रखा जाता है तो इससे न केवल झारखंड क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि राज्य की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को भी सम्मान मिलेगा।
झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन की भूमिका
षाड़ंगी ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से रहे हैं। उनके नेतृत्व में झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला। ऐसे में राज्य के सबसे बड़े क्रिकेट संघ का नाम उनके नाम पर होना चाहिए।
युवाओं को प्रेरणा का संदेश
उन्होंने आगे कहा कि यह कदम युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा देगा और उन्हें राज्य की ऐतिहासिक एवं राजनीतिक विरासत से जोड़ने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें : निलंबित IAS विनय चौबे ने हजारीबाग ACB कोर्ट से मांगी बेल
सरकार और JSCA से अपील
कुणाल षाड़ंगी ने उम्मीद जताई कि सरकार और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे और इसे हकीकत में बदलेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।