Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कभी तेज धूप और उमस तो कभी अचानक बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। सुबह से शाम तक आसमान का बदलता रंग और बादलों की आवाजाही ने सभी का ध्यान मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर टिका दिया है।
29 अगस्त से शुरू होगा बारिश का नया दौर
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन की राहत के बाद झारखंड में 29 अगस्त से बारिश का नया सिलसिला शुरू होगा।
- 29 और 30 अगस्त को कोल्हान और संताल परगना इलाके में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
- 29 से 31 अगस्त तक पूरे राज्य में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आज मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन दक्षिणी और मध्य जिलों में शाम 7 बजे के बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। यह सिस्टम अगले 24 घंटों में और मजबूत होकर पश्चिम-उत्तर दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : जिला प्रशासन रांची की सराहनीय पहल, पद्म श्री सिमोन उरांव को ट्राइसाइकिल प्रदान
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।