Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत में ही पौड़ेयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की जोरदार मांग की। उन्होंने सदन से आग्रह किया कि विधानसभा इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजे।
विधायक प्रदीप यादव का बयान
- शिबू सोरेन ने झारखंड के अधिकार, आदिवासी अस्मिता और सामाजिक न्याय के लिए जीवनभर संघर्ष किया।
- “दूजे के होंठों पर देकर अपनी बात, कोई निशानी छोड़ फिर दुनिया से डोल”, यह पंक्ति उनके जीवन संघर्ष को दर्शाती है।
- शिबू सोरेन से बड़ा भारत रत्न का कोई पात्र नहीं।
स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव
प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी अनुरोध किया कि दिशोम गुरु के संघर्ष, योगदान और जीवन गाथा को राज्य के विद्यालयी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
- ताकि नई पीढ़ी प्रेरणा ले सके।
- और राज्य के इतिहास से परिचित हो सके।
यह भी पढ़ें : पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई : गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार, मध्यप्रदेश की महिला को 13 दिनों तक बनाया बंधक
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।