- चयनित खिलाड़ी पुणे में नेशनल ट्रायल में लेंगे भाग, कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं कर सकते हैं आवेदन
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के स्कूली खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का सुनहरा मौका आ रहा है। इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा चीन के शांगलू में 4 से 13 दिसंबर, 2025 तक आयोजित होने वाली विश्व वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए राज्य के अंडर-15 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा। इस चयन के लिए राज्यस्तरीय ट्रायल 18 अगस्त को रांची विश्वविद्यालय के आरके आनंद पवेलियन में आयोजित होगा। इसमें कक्षा 6 से 12 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने बताया कि इस ट्रायल का उद्देश्य राज्यभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का अवसर देना है। राज्यस्तरीय ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों को 26 से 30 अगस्त तक पुणे के बालेवाड़ी में होने वाले राष्ट्रीय ट्रायल में भेजा जाएगा। अंडर-15 बालक टीम का ट्रायल 26-27 अगस्त और अंडर-15 बालिका टीम का ट्रायल 29-30 अगस्त को होगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।