
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में झारखंड राज्य आजीविका पीआरपी/बीएपी कर्मचारी संघ का तृतीय राज्य सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत आदरणीय बाबा शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देकर की गई। सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और ग्रामीण विकास विभाग से मांग की गई कि बीएपी संवर्ग को 40,000 तथा पीआरपी संवर्ग को 35,000 मासिक मानदेय दिया जाए और दोनों संवर्गों का स्थायीकरण सुनिश्चित हो।
महिला कर्मियों के लिए विशेष अवकाश हो
साथ ही अवकाश की सुविधा, महिला कर्मचारियों के लिए विशेष अवकाश, मानव संसाधन नियमावली में एल-5/एल-6 स्तर पर शामिल करने और नियमित भुगतान की मांग भी रखी गई। निर्णय लिया गया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मांगपत्र सौंपा जाएगा और यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो आक्रोशपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। सम्मेलन में 24 जिलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही और नए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।