
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के पलामू जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ उसकी छोटी बहन के सामने सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक वारदात सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ पंजाब जा रही थी और सोमवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। इसी दौरान सोनू कुमार और सुमित कुमार सोनी नामक दो युवक वहां पहुंचे। उन्होंने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर दोनों बहनों को अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें : बोकारो: 200 रुपये के लिए झोला छाप डॉक्टर ने मरीज पर कैंची से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार
चैनपुर के सुनसान इलाके में ले जाकर किया दुष्कर्म
आरोपी दोनों को चैनपुर के सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्होंने छोटी बहन के सामने बड़ी बहन से गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपी उन्हें मेदिनीनगर ले गए। सद्दीक मंजिल चौक के पास छोटी बहन ने साहस दिखाते हुए चलती बाइक से छलांग लगा दी और मदद के लिए चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपी चैनपुर के शाहपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।

Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।