Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें रांची स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, मंत्री की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सीएम और मंत्री पहुंचे अस्पताल
मंत्री हफीजुल हसन का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद पारस अस्पताल पहुंचे। उनके साथ मंत्री इरफान अंसारी, विधायक दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव सहित कई मंत्री और विधायक भी अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें : मगध-अम्रपाली कोल परियोजना : लेवी वसूली के आरोपी प्रदीप राम की जमानत याचिका खारिज
हाल ही में हुई थी हार्ट सर्जरी
बता दें कि हफीजुल हसन ने जुलाई महीने में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हार्ट सर्जरी कराई थी। उस समय भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे थे और मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। कल्पना सोरेन ने उस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।