Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड JSSC CGL परीक्षा से जुड़े घोटाले की जांच अब और सख्ती से आगे बढ़ेगी। अब तक इस मामले की जांच कर रही सीआईडी की जगह, एक विशेष जांच टीम (SIT) को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। यह निर्णय झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है।
SIT का गठन
डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर गठित इस एसआईटी का नेतृत्व झारखंड जगुआर के आईजी अनूप बिरथरे करेंगे। टीम में सीआईडी के डीआईजी चंदन कुमार झा और एससीआरबी के डीआईजी वाई.एस. रमेश को भी शामिल किया गया है। वहीं, जांच का सीधा प्रभार विशेष शाखा के एसपी हरदीप पी. जनार्दनन को दिया गया है।
यह भी पढ़ें : पटना में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हो सकते हैं CM हेमंत सोरेन
CID की कार्रवाई और हाईकोर्ट की नाराजगी
अब तक यह केस डीएसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में सीआईडी देख रही थी। सीआईडी ने अपनी जांच में 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल भी कर दी थी। हालांकि, हाल ही में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने सीआईडी की रिपोर्ट पर असंतोष जताया और वरिष्ठ अधिकारियों की एसआईटी गठित करने का आदेश दिया।
निगाहें नई जांच पर
JSSC CGL परीक्षा में कथित भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों के इस मामले पर अब सबकी नजर एसआईटी की कार्रवाई पर है। उम्मीद की जा रही है कि यह टीम मामले की तह तक जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।