Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने कुख्यात अपराधी वैभव यादव को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उसे 20-20 हजार रुपये के दो निजी मुचलके भरने की शर्त पर यह राहत दी।
50 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी
वैभव यादव पर अब तक 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट और रंगदारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। इसके बावजूद उसे धनबाद के एक हत्या मामले में जमानत मिल गई।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग : थानों में प्राइवेट ड्राइवर और मुंशी पर रोक, SP का सख्त आदेश
हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट में हुई। वैभव की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने पैरवी की और जमानत याचिका पर बहस की।
उपेंद्र सिंह हत्याकांड से जुड़ा मामला
वैभव को जमानत धनबाद के रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में मिली है। यह हत्या 2023 में सरायढेला थाना क्षेत्र में हुई थी, जब उपेंद्र सिंह को गोली मार दी गई थी। इस हत्याकांड में प्रिंस खां का नाम भी सामने आया था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।