Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के गोड्डा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नेपाल की एक महिला ने स्थानीय युवक पर शादी के नाम पर धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और 25 लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने ठाकुरगंगटी थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नोएडा में हुई थी मुलाकात, मंदिर में हुई शादी
पीड़िता, जो नेपाल के काठमांडू जिले की रहने वाली है, ने बताया कि उसकी मुलाकात 2016 में नोएडा में अलख कुमार उर्फ आलोक कुमार (निवासी – माल मंडरो, गोड्डा) से हुई थी। उस समय महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी जबकि युवक प्लेसमेंट एजेंसी में कार्यरत था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 2017 में दिल्ली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह भी कर लिया।
यह भी पढ़ें :अडानी पावर प्लांट में अनियमितता की जांच के लिए सरकार ने बनाई कमेटी
साथ में दुबई और नेपाल की यात्राएं
शादी के बाद दोनों कुछ समय दुबई में रहे और बाद में कई बार नेपाल स्थित महिला के घर भी गए। महिला का आरोप है कि उसने पति को मोबाइल की दुकान खोलने के लिए मदद की और कुल मिलाकर 25 लाख रुपये तक दिए।
2024 में हुआ खुलासा, दूसरी शादी
महिला के अनुसार, 2022 में युवक स्थायी रूप से अपने गांव लौट आया। इस दौरान वह दुर्गा पूजा और छठ जैसे पारिवारिक अवसरों पर ससुराल आती-जाती रही। लेकिन जून 2024 में उसे यह पता चला कि अलख ने कोलकाता में किसी और महिला से शादी कर ली है।
पुलिस जांच में जुटी
जब पीड़िता ने आरोपी से संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल बंद मिला। इसके बाद उसने थाना में लिखित शिकायत दी। ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।