
Samachar Post डेस्क,रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के असामयिक निधन पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। रांची जिले के सभी स्कूलों में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिले के 2128 स्कूलों में एक साथ सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत मंत्री को याद किया। कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि रामदास सोरेन ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमेशा कार्य किया।

शिक्षा में योगदान को किया गया याद
शिक्षकों ने बताया कि रामदास सोरेन का सपना था कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़े। उन्होंने ग्रामीण और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें : धनबाद : पुटकी में दो पक्षों की हिंसक झड़प, पथराव और तोड़फोड़ में युवती घायल
लाखों छात्रों-शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि
इस विशेष कार्यक्रम में लगभग 2.5 लाख छात्र-छात्राएं और करीब 10 हजार शिक्षक शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सोच और समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।