Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड CID की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने टेलिग्राम पर “ग्लोबल इंडिया” साइट का लिंक भेजकर लोगों को झांसे में लिया और मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का लालच देकर करीब 2.98 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। जांच में पता चला कि लिंक पर क्लिक करने से शिकागो बोर्ड ऑफ ऑप्शंस एक्सचेंज (CBOE) के नाम पर एक फर्जी ऑनलाइन खाता खुलता था। इसके जरिए निवेशकों को गुमराह कर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराए जाते थे।
बैंक खाते में करोड़ों का लेन-देन
अनुसंधान के दौरान यह खुलासा हुआ कि इंडसइंड बैंक के एक खाते में केवल एक दिन में ही 1.68 करोड़ रुपये जमा हुए थे। गृह मंत्रालय के नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार इस खाते के खिलाफ झारखंड, उत्तराखंड और कर्नाटक में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज हैं।
गुजरात से दबोचे गए आरोपी
CID ने साइबर सेल सूरत और गुजरात पुलिस की मदद से इस गिरोह से जुड़े दो अपराधियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गरनिया भरत रामकूभाई (31 वर्ष) है, जो सूरत का रहने वाला है। इस मामले में गोयनिया हार्दिकमाई करमसिंह भाई का नाम भी सामने आया है। इससे पहले इसी कांड में जमशेदपुर निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बरामद हुए मोबाइल और एटीएम कार्ड
गिरफ्तार भरत रामकूभाई के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और 3 चेक बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें : बोकारो में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बेसमेंट से 158 पेटी जब्त
ठगी नेटवर्क की कड़ियां तलाश रही पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस ठगी नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं तथा जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए, उनका इस्तेमाल कहां और कैसे हुआ।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।