Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज (गुरुवार) आखिरी दिन है। सत्र में कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य निपटाए जाएंगे, जिसके बाद कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।
प्रश्नकाल से होगी शुरुआत
आज का सत्र प्रश्नकाल से शुरू होगा। इस दौरान विधायक सरकार से अपने सवाल पूछ सकेंगे और विभागों से जवाब लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बिहार में पहली बार हीरो एशिया पुरुष हॉकी कप, राजगीर में कल से होगा आगाज़
दिशोम गुरु को भारत रत्न देने का प्रस्ताव संभव
कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की ओर से आज सदन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। इससे पहले भी कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और सत्ता पक्ष के कई अन्य विधायक गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग उठा चुके हैं।
अब तक पास हुए 5 अहम विधेयक
मॉनसून सत्र के दौरान अब तक प्रथम अनुपूरक बजट समेत पांच अहम विधेयक पास हो चुके हैं। आज के सत्र में भी कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों पर मुहर लगने की संभावना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।