Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड शराब घोटाला केस में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई तेज हो गई है। इस मामले में एसीबी ने छत्तीसगढ़ के छह लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
इन लोगों को भेजा गया समन
जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उनमें दुर्ग निवासी अरविंद सिंह, नवीन केडिया, अरुणपति त्रिपाठी, भाटिया वाइंस एंड कंपनी के मालिक भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, रायपुर के विकास अग्रवाल और बिलासपुर के राजेंद्र जायसवाल शामिल हैं।
1 और 2 सितंबर को होगी पूछताछ
सभी को 1 और 2 सितंबर को ACB कार्यालय में उपस्थित होकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है। एजेंसी को उम्मीद है कि इस पूछताछ से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : SNMMCH में डॉक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में हड़ताल, प्रशासन के आश्वासन पर सेवा बहाल
सितंबर 2024 से शुरू हुई थी जांच
झारखंड शराब घोटाले की जांच ACB ने 27 सितंबर 2024 से शुरू की थी। इसी दिन एजेंसी ने प्रारंभिक जांच (PE संख्या 03/2024) दर्ज की थी।
जांच में मिले अहम साक्ष्य
जांच के दौरान ACB को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे। इसके आधार पर एजेंसी ने आईएएस विनय चौबे को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।
मई 2025 में दर्ज हुई प्राथमिकी
एसीबी ने इस घोटाले में 20 मई 2025 को प्राथमिकी (कांड संख्या 9/2025) दर्ज की। इसके अगले दिन यानी 21 मई को एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे को गिरफ्तार किया।
कई बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी
उसी दिन उत्पाद विभाग के सीनियर अधिकारी गजेंद्र सिंह की भी गिरफ्तारी हुई। इसके बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, एसीबी ने कई चर्चित चेहरों को बेनकाब करते हुए गिरफ्तार किया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।