
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक (Joint Director) नियुक्त किया गया है। फिलहाल वे CBI में उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर कार्यरत थे।
कार्यकाल 2026 तक
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कुलदीप द्विवेदी का कार्यकाल 17 जनवरी 2026 तक रहेगा। यह उनकी पांच साल की प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी होने तक या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) लागू रहेगा।
एक और IPS अधिकारी को पदोन्नति
इसके साथ ही असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी CBI का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। उनका कार्यकाल 29 अक्टूबर 2029 तक तय किया गया है।

यह भी पढ़ें : 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन, झारखंड महिला टीम उपविजेता बनी
ACC ने दी मंजूरी
इन नियुक्तियों को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने अधिसूचित किया है। वहीं, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की पदोन्नति को अपनी मंजूरी प्रदान की है।


Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।